रविवार की शाम बेलागंज थाना इलाके के बरैनी पुलिस पिकेट पर बालू माफियाओं ने हमला कर पुलिस द्वारा जब्त किया गया बालू लदा ट्रैक्टर जबरन छुड़ाकर ले भागे। बालू माफियाओं के द्वारा किए गए हमले में सुरक्षा बल के एक जवान और एक चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनय कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार की शाम बेलागंज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फल्गु नदी में थाना क्षेत्र के बरैनी घाट के समीप बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन को लेकर बरैनी पुलिस पिकेट पर रहे सुरक्षा बल के जवानों को भेजा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खनन में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त कर पिकेट पर ले आई। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में बालू माफिया और उसके सहयोगियों ने पुलिस पिकेट पर हमला बोल दिया । उसके बाद बालू माफियाओं ने पुलिस द्वारा जब्त किया गया ट्रैक्टर पुलिस से जबरन छुड़ाकर ले भागा।
बालू माफियाओं द्वारा किए गए हमले में सुरक्षा बल एक जवान मो मुमताज और चौकीदार बिनोद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष बेलागंज थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला का ये तीसरा मामला है। पूर्व में बेलागंज थाना कांड संख्या 72/24 और 105/24 दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को हुई घटना को लेकर बालू माफियाओं और उसके सहयोगियों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस घटना की तहकिकात में जुटी है। ज्ञात हो कि बालू माफियाओं से सांठगांठ और अवैध बालू में माफियाओं को सहयोग करने की पुष्टि के उपरांत दो दिन पूर्व हीं बेलागंज थाना में पदस्थापित एसआई मो फिरोज आलम को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निलंबित किया गया है। जिसके बाद से बालू माफियाओं का मनोबल और भी बढ़ गया है। दिन के उजाले में बालू की चोरी करने में बाज नहीं आ रहे हैं।
रिर्पोट – अजीत कुमार , बेलागंज