बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर से मूर्तियां चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर के गर्भ गृह से लक्ष्मी नारायण और ठाकुर भगवान जी के चांदी के मुकुट और अन्य छोटे-छोटे मूर्तियों को चुरा लिया है। यह मंदिर अतरी थाना क्षेत्र के सीढ़ दुंदडीचक गांव में स्थित है और यह मंदिर सैंकड़ों वर्ष पुराना है और आसपास के क्षेत्र में इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत है।
मंदिर के पुजारी अरविन्द पांडे एवं सचिव अनमोल सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को 1 बजे के बाद हुई है। उन्होंने कहा कि चोरों ने मंदिर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसा और मूर्तियों को ले गए। उन्होंने कहा कि चोरों ने मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित भगवान की प्रतिमा को ले जाने में असफल रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से अतरी थाना पुलिस को दिया गया है। खबर लिखे जाने तक इस घटना के संबंध में लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं इस घटना के बाद मंदिर के भक्तों और गांव के लोगों में आक्रोश और दुख का माहौल है।