यात्री को चाकू मारकर छिनतई करने वाले गिरोह का रेल पुलिस ने किया उद्भेदन, चोरी गया मोबाइल बरामद

पिछले दिनों गया जंक्शन पर एक यात्री के साथ हुई लूट की घटना में शामिल गिरोह का गया रेल थाना की पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यात्री अजय विंद उम्म-22 वर्ष पिता-राजयल्लय बिंद,साकिन भोरीबिगहा,थाना -विशुनगंज, जिला-जहानाबाद 17.07.24 को गया रेलवे स्टेशन पर जोघपुर (राजस्थान) के लिए ट्रेन पकड़ने आये थे। गाई़ी के आने में विलम्ब होने के कारण ये गया रेलये स्टेशन के प्लेटफार्म सं०-01 पर रूके हुये थे। समय करीब 1:30 बजे पूर्वाहन में ये शौच के लिये प्लेटफार्म सं०-01 पर पिलग्रिम साईड के आगे चले गये। शौच के क्रम में तीन-चारर अज्ञात

अपराधकर्मियों द्वारा इनको पकड कर जबरन मोबाईल, पैसा आदि छिनने लगे। यात्री द्वारा विरोध करने पर वादी के सीने पर चाकू से वार कर घायल करते हुये 3000/-रूपया एवं एक ओपो कम्पनी का मोबाईल छिनकर भाग गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध रेल थाना गया कांड सं০-167/24, दिनांक-17.07.24 धारा-309(6) बी.एन.एस. के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई प्रारंम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया घटना की गंभीरता को देखते हुये रेल पुलिस उपाधीक्षक अलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अनुसंधान करते हुये जगह-जगह छापेमारी की गयी। जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा निरुद्ध किये गये दो बालक को बाल सुधार गृह गया भेजा गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर इस कांड के मुख्य आरोपी गोलू कुमार उर्फ गोलू किंग पिता-बिंदा मांझी पता-अंदर बैरागी वार्ड नं-10 हरिजन मंदिर के पास थाना-डेल्हा, जिला-गया को फोर लाईन रेलवे फाट्क के पास से दिनांक-19.07.24 को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से वादी का छिना हुआ एक मोबाईल (कुल अनुमानित राशि- लगभग 15000 है) बरामद किया गया है। उन्होंने बताया अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का पता लगाते हुये अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

टीम का नामः-

आलोक कुमार सिंह, वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक, गया, पु.नि. सुशील कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, गया,पु.नि.राजेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, गया। (अनुसंधानकर्ता)पु.अ.नि. रोहित कुमार सिंह, प्रभारी तकनीकी शाखा ।सि./655 संतोष कुमार तकनीकी शाखा,महिला सिपाही 145 सुनीता कुमारी, रेल थाना, गया शामिल थे।