न्यूज़ डेस्क : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू किया है। इसके बारे में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में से दो पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें पटना और सासाराम के बीच चलेंगी, जबकि चार मेमू स्पेशल ट्रेनें आरा, सासाराम और पटना के बीच चलेंगी। ये ट्रेनें 08 और 09 मार्च, 2024 से शुरू होंगी। जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी सं. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 07.47 बजे पहुंचकर 07.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 18.33 बजे पहुंचकर 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03671 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 08.04 बजे पहुंचकर 08.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल दिनांक 09.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 11.26 बजे पहुंचकर 11.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03673 पटना-सासाराम मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 14.36 बजे पहुंचकर 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 03674 सासाराम-पटना मेमू स्पेशल दिनांक 08.03.2024 से हसन बाजार हाल्ट पर 19.13 बजे पहुंचकर 19.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इससे यात्रियों को आरा-सासाराम रेलखंड पर एक और ठहराव का लाभ मिलेगा, जो कि उनके लिए सुविधाजनक होगा। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे रेलवे के इस कदम का समर्थन करें और ट्रेनों का उचित उपयोग करें।