देवब्रत मंडल
गया में व्याप्त समस्याओं की चुनौती को स्वीकार करते हुए नवनिर्वाचित गया के सांसद जीतन राम मांझी ने गयावासियों के प्रति आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में पक्ष हो या विपक्ष, सभी को समान रूप से सामाजिक कार्यों में सहयोग करते आया हूं और आगे भी करूंगा। उन्होंने कहा भविष्य में गया को कैसे विकसित कर सकूं, इसके लिए सकारात्मक प्रयास व पहल जारी रहेगा।
चाहे जाम की समस्या हो, पेयजल की समस्या हो या सिंचाई की समस्या या फिर केंद्र सरकार के द्वारा योजनाओं को लागू करवाने की बात हो, इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा। गयाजी को विकसित और बोधगया को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराना हो ये सभी मेरी प्राथमिक सूची में शामिल हैं।
पार्टी के प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि गयावासियों को इस दिन का इंतजार काफी समय से था। साथ-साथ सांसद श्री मांझी काफी अनुभवी और लंबी राजनीतिक पारी के खिलाड़ी रहे हैं, इसका भी लाभ गयावासियों को मिलेगा। केंद्र की सरकार में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन को भी दिल्ली बुलाया गया है। जल्द ही गयावासियों को सुखद समाचार मिलेगा। हम पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी है। बता दें कि सांसद श्री मांझी बुधवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। जहां से वे 9 जून को पटना लौटेंगे।