जमशेदपुर, 30 जुलाई: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सुबह 3:43 बजे राजखरसवां और बड़ाबाम्बो स्टेशनों के बीच हुआ। ट्रेन संख्या 12810 मुंबई-हावड़ा मेल एक पहले से डिरेल हुई मालगाड़ी के कोच से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप मेल ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया, “हमने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से कई एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं।”
घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेलवे अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
इस दुर्घटना के कारण क्षेत्र में रेल यातायात बाधित हुआ है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
टाटानगर : 06572290324
चक्रधरपुर : 06587 238072
राउरकेला : 06612501072, 06612500244
हावड़ा : 9433357920, 03326382217