बिहार सरकार द्वारा पूरे बिहार में 176 नए थाने का सृजन किया गया है। उसी में गया जिला में विभिन्न नौ थानों का सृजन हुआ है। उन्हीं नौ थानों में एक थाना के रूप में पाईबिगहा को ओपी को अपग्रेट किया गया है। ओपी से अपग्रेड पाईबिगहा थाना का शनिवार की शाम वरीय पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने थाना के सभी पंजी की जांच की एवं पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि एक लंबे समय के बाद सरकार द्वारा पाईबिगहा ओपी को थाना के रूप में अपग्रेट किया गया। जो की पाई बिगहा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े हीं सौभाग्य की बात है कि आपका थाना महज एक पंचायत के लिए बनाया गया है।
पाई बिगहा क्षेत्र बेलागंज प्रखंड के सुदूरवर्ती के साथ साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। उसी के मद्देनजर सरकार ने यह सराहनीय कदम उठाया है। कार्यक्रम को विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, पाईबिगहा थानाध्यक्ष अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख कांति देवी आदि पुलिस पदाधिकारियों एवं कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रवीण पासवान, सरपंच, पूर्व मुखिया जबार अली, जिला परिषद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, समाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार, भोला अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।