गया: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर, गया पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, नवस्थापित सिंधु गढ़ थाने की पुलिस ने केवला गांव के रामचक मोड़ के निकट एक बोलेरो वाहन से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की है। यह इलाका झारखण्ड से शराब तस्करी के लिए प्रमुख मार्ग के रूप में जाना जाता है।
सिंधुगढ़ थाने की स्थापना के बाद से ही पुलिस ने इस क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, जिससे तस्करों में भारी खलबली मची है। पुलिस ने इस अभियान को चुनावों के दौरान शांति और कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गया एसएसपी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव में शांति और सुरक्षा को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को मिली गुप्त सुचना के बाद थाना क्षेत्र के केवला गांव स्थित रामचक मोड़ से बोलेरो पर लदी 24 कार्टून , करीब 228 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर पुलिस गश्ती दल को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस जब्त वाहन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई हैं।
इस बड़ी सफलता के लिए सिंधु गढ़ थाने की पुलिस टीम की सराहना की जा रही है, और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। ज्ञात हो बीते 28 फ़रवरी को इस थाने का शुभारंभ किया गया है। ऐसे में पुलिस के द्वारा इस कार्रवाई से न केवल शराब तस्करी पर रोक लगेगी, बल्कि चुनावों के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था में भी मदद मिलेगी।