मृतक रवि के माता पिता से मिले पुलिस पदाधिकारी, चाचा ने भी लगाई न्याय की गुहार
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले में सोमवार की शाम आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान रवि कुमार पिता कृष्णा कुमार के रूप में हुई थी। पहले तो घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा था लेकिन मृतक के चाचा कुछ और ही कह रहे हैं। इधर इस घटना में घायल प्रिंस कुमार की भी मौत हो गई है। जिसका इलाज गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में चल रहा था। जहां से खबर आई है कि वेंटिलेटर पर इलाजरत प्रिंस कुमार ने आखिरी सांस ली। प्रिंस छोटकी नवादा मोहल्ले के रहने वाले स्व विजय यादव का पुत्र बताया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है। इधर मृतक रवि कुमार के चाचा बद्री ने बताया कि पुलिस के वरीय पदाधिकारी उनके बड़े भाई मृतक के पिता कृष्णा राम और उनकी भाभी का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रवि डेल्हा का रहने वाला था और मृतक प्रिंस से उसकी दोस्ती थी। जो घटना के दिन दोनों साथ में छोटकी नवादा में सुरेंद्र यादव के मकान में किराए पर चाउमीन की दुकान चलाने वाले एक अनुसूचित जाति से आने वाले की दुकान पर घटना के दिन गया था। मृतक रवि की चाचा बद्री की माने तो उस दिन रवि चाउमीन की दुकान चलाने वाले युवक के बुलावे पर ही उसकी दुकान पर गया था। बद्री ने बताया कि चाउमीन का दुकान चलाने वाला दो भाई है और दोनों इस कारोबार को साथ में कर रहा है। बद्री के अनुसार चाउमीन दुकानदार ने रवि से कुछ पैसे उधार लिए थे, उसी पैसे को लौटाने की बात कहकर उसे बुला लिया था। इसके बाद रवि कुमार और प्रिंस कुमार एवं कुछ और भी थे। जो घटना की शाम चाउमीन दुकानदार से मिलने और पैसे लेने गए। इस बीच चाउमीन भी खाया था और पैसे की बात पर कहासुनी हुई थी और मामला चाकू से हमला तक जा पहुंचा। जिसमें रवि की मौत घटना के दिन जयप्रकाश नारायण अस्पताल में पहुंचने से पहले ही हो गई थी। जबकि इसी घटना में घायल प्रिंस की मौत की सूचना बुधवार को अस्पताल से आ गई। मृतक रवि के चाचा बद्री ने बताया कि भतीजे का दाह संस्कार के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस से मृतक के पिता और उनकी पत्नी ने गुहार लगाई है। घटना के बाद अस्पताल के प्रांगण में रवि के पिता कृष्णा कुमार ने मीडिया को बताया था कि रवि कुमार छोटकी नवादा मोहल्ले में गया था। जो चाऊमीन की दुकान चलाता है उसी से मिलने गया था। सोमवार(घटना के दिन) की शाम कुछ लोग और रवि के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। दोनों(रवि और प्रिंस) पर चाकू से वार कर दिया गया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उनके परिजन अस्पताल ले गए। रवि कुमार को उनके परिजन जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया था। इधर दूसरी ओर प्रिंस कुमार पिता स्व. विजय यादव को इनके परिजन भी ऑटो से अस्पताल ले गए थे। जिसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही थी। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल चुकी है। इस बीच एक चर्चा और सामने आई है कि घटनास्थल पर एक बाइक घटना की शाम से लावारिश अवस्था में खड़ी थी, जिसे कोई ले गया है। कौन ले गया, ये बताने से आसपास के लोग परहेज करते हैं।