दीपक कुमार
गया के गया कॉलेज के प्रांगण में लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती का कार्य शुरू हो चुका है। पहले राउंड के रुझान सामने आया है। जिसके अनुसार 21867 वोट जीतनराम मांझी को जबकि कुमार सर्वजीत को 13978 मत प्राप्त हुए हैं। श्री मांझी 7889 मतों से से आगे चल रहे हैं। जबकि वोट 680 NOTA के है। ये रुझान शेरघाटी और बोधगया विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। बता दें कि गया संसदीय(सुरक्षित) क्षेत्र में मुख्य रूप से एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और INDIA गठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत के बीच मुकाबला है। मतगणना को लेकर विधानसभासभा वार 14 टेबल लगाए गए हैं। उम्मीद है कि 19 राउंड में यहां मतों की गिनती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन परिणाम की घोषणा दोपहर बाद ही आने की उम्मीद है। मतगणना केंद्र के आसपास के एक सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई है। बता दें कि यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था। करीब 52% से कुछ अधिक वोट डालने का काम हुआ था।