देवब्रत मंडल
सड़कों के वर्गीकरण की आपत्ति के निराकरण हेतु गया नगर निगम में लगाया जा रहा है कैंप। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भा.प्र. से के आदेश पर सड़कों के वर्गीकरण के कारण टैक्स बढ़ोतरी होने पर आपत्ति दर्ज कराने हेतु वार्डवार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जो निम्न प्रकार है – वार्ड संख्य 1 से 13 हेतु दिनांक 25 जून 2024 को आपत्ति का आवेदन प्राप्त किया जाएगा। वार्ड संख्या 14 से वार्ड संख्या 27 हेतु दिनांक 26 जून 2024 को आवेदन प्राप्त किया जाएगा। वार्ड संख्या 28 से 40 की आपत्ति का आवेदन दिनांक 27 जून 2024 को प्राप्त किया जाएगा एवं वार्ड संख्या 41 से 53 की आपत्ति दिनांक 28 जून 2024 को प्राप्त किया जाएगा। नगर आयुक्त ने गया नगर निगम की आम जनता से अपील की है कि निर्धारित तिथियों को अपने-अपने वार्ड से संबंधित आपत्ति कार्यालय नगर निगम में आकर दर्ज करें। उन्होंने बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 127 के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना 1137 दिनांक 8 मई 2013 एवं नगर निगम बोर्ड की बैठक दिनांक 17 फरवरी 2021 की स्वीकृति उपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक 137 दिनांक 9 फरवरी 2024 के आलोक में गया नगर निगम क्षेत्र में सड़कों का नया वर्गीकरण प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क एवं अन्य सड़क के रूप में लागू किया गया है। जिस पर कुछ संस्थाओं एवं लोगों के द्वारा आपत्ति की जा रही है। नगर आयुक्त ने लोगों से कैंप में आकर अपनी अपनी आपत्ति दर्ज करने की अपील की है ताकि जांचोंपरांत अग्रेतार कार्रवाई की जा सके।