बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देती है होली
गया। रंगोत्सव होली के मद्देनज़र गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली मनायी। कक्षा इंग्लिश मेजर, सेमेस्टर टू की छात्रा निकिता केसरी, अन्या, तान्या, हर्षिता मिश्रा एवं स्तुति भारद्वाज ने अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर्स डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं डॉ पूजा को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया। मौके पर उपस्थित संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी एवं रसायनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बनीता कुमारी को भी छात्राओं ने अबीर लगाकर शुभकामनाएं लीं।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि ने छात्राओं को होली के रंगों की तरह ही आपस में सदैव मिलजुलकर रहने कहा, जिससे जीवन में सरसता, सामन्जस्य तथा खुशियाँ बनी रहें। उन्होंने होली को बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देने वाला पर्व बताते हुए छात्राओं से मन में सद्भाव तथा सद्विचारों के रंग भरने की बात कही। वहीं, डॉ नूतन ने छात्राओं को होली में कृत्रिम रंगों के स्थान पर प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करने की सलाह दी। डॉ पूजा और डॉ बनीता ने छात्राओं को प्रसन्न तथा सावधानी के साथ होली मनाने कहा।