धनबाद रेल मंडल के गुरपा स्टेशन के पास सोमवार को मालगाड़ी के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 09:55 बजे गाड़ी संख्या BARH/TIA इंजन संख्या 38407 के ऑन ड्यूटी लोको पायलट चंदन कुमार के द्वारा पहाड़पुर कैंपिंग स्टाफ को एक लिखित मेमो दिया गया जिसमें बताया गया की गुरपा – पहाड़पुर स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 426/06-11 के पास कुछ वर्कर काम कर रहे थे। उसी में से एक वर्कर जो मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान कोडरमा की ओर से आ रहे मालगाड़ी के चपेट आ गया जिसके कारण मौके पर ही मजदूर की मौत हो गयी।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ एवं गुरपा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को रेलवे ट्रैक से हटाया। आरपीएफ के कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहर प्रसाद ने बताया कि प्राइवेट वर्कर रेलवे ट्रैक में काम के लिए उक्त जगह पहुंचे थे। वहीं काम अभी शुरू नहीं किया गया था। इसी बीच एक वर्कर बात करते हुए ट्रैक पर चला गया। जिसकी दुर्घटना में मौत हो गयी। मृतक टनकुपपा प्रखंड के सगरचटा गांव निवासी रामजीत यादव था।