टिकारी संवाददाता: मउ थाना की पुलिस ने विवाहिता की हत्या के मुख्य आरोपित मृतिका के पति तेलहा ग्राम के संजय मांझी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ राहुल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहा था। इसी मामले में इसके आरोपित पिता मधुसूदन मांझी को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि मउ थानाक्षेत्र के सुपटा अनुसूचित टोला के राजबल्लभ मांझी के फर्द बयान पर उर्मिला देवी की हत्या में दामाद संजय मांझी एवं ससुर मधुसूदन मांझी को आरोपित बनाया गया था।