टिकारी संवाददाता: टिकारी राज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के पद पर शुक्रवार को मो अख्तर हुसैन ने अपना योगदान दिया। विभाग से जारी अधिसूचना के बाद हरानचन्द्र उच्च विद्यालय, गया के प्रधानाचार्य मो हुसैन ने योगदान दिया। प्रभारी प्राचार्य मो. डा. कलीम उद्दीन अंसारी के डायट प्रशिक्षण में रहने के कारण विद्यालय प्रधान के प्रभार में रही शिक्षिका शोभा कुमारी ने मो हुसैन को पदभार सौंपा। मो हुसैन के पदभार संभालने के बाद शिक्षक नेता एवं सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य मो अबरार आलम, देवेंद्र मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों ने माला पहनाकर नए प्रधानाचार्य का स्वागत किया।
वही पदभार ग्रहण करने के बाद मो हुसैन ने शिक्षकों से परिचय प्राप्त करते हुए परिवार की तरह विद्यालय संचालन में सहयोग की अपील की। मो हुसैन ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर करने, छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित अन्य विकासात्मक कार्य करना मुख्य उद्देश्य रहेगा। योगदान एवं प्रभार के अवसर पर शिक्षक संजीव शकुन्त, नीरज कुमार, मनु मनी, रंजय कुमार, लाइब्रेरियन कुणाल किशोर, प्रधान सहायक ब्रजेश शर्मा सहित अधिकांश कालेजकर्मी उपस्थित थे।