देवब्रत मंडल
गया पुलिस ने पिछले साल मानपुर प्रखंड में हुए एक व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी को पटना जिले के फतुहा से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त किया है। वर्षो से हत्या औऱ डकैती कांड में शामिल कुख्यात अपराधी राहुल राज उर्फ राहुल सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अपने दादा के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए फतुहा के बांस घाट पहुंचा था। आरोपी के विरुद्ध मुंगेर जिले में भी मामला दर्ज है।
कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तो कई आत्मसमर्पण कर चुका है
यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। एक महिला ने पिछले साल 11 फरवरी को मुफ्फसिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति को अपराधियों ने घर मे घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस के दबिश के कारण इस घटना में शामिल आरोपी धीरज कुमार पिता सूर्यदेव सिंह, पता भगवानपुर,थाना सकुराबद जिला जहानाबाद, राजा यादव उर्फ राजीव रंजन पिता ललीत यादव, डहरिया बिगहा,थाना बोधगया, जिला गया, उपेन्द्र सिंह, पिता नाथुन सिंह,पता इमलिया,थाना पाली, जिला जहानाबाद एवं राजेश यादव उर्फ दारा यादव पिता रामरूप यादव, पता मुरकट्टा, थाना मुफस्सिल, जिला गया ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जबकि इस कांड में 5 अन्य आरोपी अंजली सिंह पति तेजप्रताप सिंह, तेजप्रताप सिंह, गौतम, पिता मदन राउत, पता बहोरा बिगहा, थाना मुफस्सिल जिला गया, शिंकु सिंह उर्फ रजनीश कुमार, पिता उपेन्द्र सिंह, पता इमलिया थाना काको पाली, जिला जहानाबाद तथा नागेंद्र यादव, पिता देवनंदन यादव,पता नारायण नगर, थाना मुफस्सिल, जिला गया को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
₹ 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था पुलिस
जबकि इस कांड में मुख्य आरोपी व कुख्यात अपराधी राहुल राज उर्फ राहुल सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा था। इस फरार कुख्यात आरोपी पर पुलिस ने ₹ 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुख्यात अपराधी राहुल राज उर्फ राहुल सिंह को पटना जिला के फतुआ थाना क्षेत्र के बांस घाट से एसटीएफ, जिला पुलिस व तकनीकी शाखा की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।
दादा के दाह संस्कार में शामिल होने आया हुआ था राहुल
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस कांड में शामिल कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस विशेष टीम में नगर पुलिस अधीक्षक गया के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगज, थानाध्यक्ष मुफस्सिल और तकनीकी शाखा को शामिल किया गया था। विशेष टीम ने आसूचना प्राप्त कर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि इनामी आरोपी राहुल राज उर्फ राहुल सिंह, जो इमलिया थाना पाली, जिला जहानाबाद का रहने वाला है वो अपने दादा के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए फतुआ स्थित बांस घाट पर आया हुआ है। सूचना के बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस की विशेष टीम के द्वारा एसटीएफ के सहयोग से फतुआ स्थित बांस घाट पर छापेमारी कर इस कांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी राहुल राज उर्फ राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
आइये जानते हैं क्या था मामला
यह मामला पारिवारिक जमीन से जुड़ा हुआ है। इस कांड की सूचक ज्योति सिंह की पति सुनील कुमार सिंह की हत्या 10 फरवरी 2023 की शाम उस वक्त कर दी गई थी, जब सुनील कुमार सिंह अपने घर पर लौटे थे। ज्योति सिंह ने अपने फर्द बयान में पुलिस को बताई थी कि उनकी सास कुछ जमीन बेचकर ‘राजा रिसोर्ट’ बनवा रहीं थी। उनकी छोटी गोतनी अंजलि सिंह को लगा कि इसमें उसके पति को हिस्सा नहीं मिलेगा क्योंकि गोतनी के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था। ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि उसके पति और सास दोनों को मार देने या मरवा देने की बात उनकी छोटी गोतनी अंजलि किया करती थी। ज्योति सिंह पति स्व. सुनील कुमार सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर, बहोरा बिगहा की रहने वाली है। जिसका कांड संख्या 178/23 है। भादवि की धारा 302/120(बी)/34 एवं आर्म्स एक्ट 27 के तहत मामला दर्ज किया गया था।