देवब्रत मंडल
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद लोगों को लगने लगा था कि बिहार में शराब की बिक्री और पीने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सकता है लेकिन कानून अपनी जगह पर रह गई और शराब अपनी जगह पर। बिहार में शराबबंदी के बाद पड़ोसी राज्यों से शराब की खेप नित्य दिन आ ही रहे हैं, भले ही लोग पकड़े जाते हैं और शराब बरामद कर ली जा रही है। इस शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद इसका अवैध कारोबार काफी फलता फूलता नजर आ रहा है। मद्य निषेध विभाग या फिर बिहार पुलिस महकमे से जुड़े पदाधिकारी और जवान हर दिन कहीं न कहीं शराब मामले में किसी न किसी की गिरफ्तारी कर ही रहे हैं। यह अंतहीन सिलसिला कहें या चूहे-बिल्ली का खेल जारी है। लाख कोशिशों के बावजूद शराब के तस्कर सड़क और रेलमार्ग से इस कारोबार को कर रहे हैं। कभी उत्पाद विभाग तो कभी बिहार पुलिस। कभी आरपीएफ तो कभी जीआरपी शराब बरामद कर रही है। हालांकि इन सभी महकमे के लोगों के सूचना तंत्र काफी मजबूत हैं। सूचना मिलते ही इन शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर देते हैं। कारोबारी या तस्कर गिरफ्तार कर लिए जाते हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला मंगलवार को सामने आया है। गया जिला मद्य निषेध (उत्पाद) विभाग की टीम ने गया जिले के आमस और शेरघाटी से भारी मात्रा में केन बियर और देशी शराब बरामद किया है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक भागने में सफल रहा। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि अवैध मदाक द्रव्यों एवं शराब कारोबारीयों पर रोकथाम को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शेरघाटी के उत्पाद थानाध्यक्ष प्रभात विद्यार्थी, के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक, रंजीत कुमार, मो. हाबिल मद्यनिषेध सिपाही अभय कुमार एवं सशस्त्र बलों के साथ विभागीय वाहन द्वारा टाल प्लाजा के समीप आमस थानान्तर्गत एवं गोपालपुर कुसी गांव शेरघाटी थाना अंतर्गत छापामारी की गई।
उन्होंने बताया कि छापामारी कर रही टीम को देख एक हुण्डई आई-20 कार का चालक वाहन को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। जिसका पीछा टीम ने किया। इस बीच कार चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया उजले रंग के आई-20 कार का पंजीयन संख्या-BR01ED0854 है। जिसमें काफी संख्या में केन बियर था। उन्होंने बताया वाहन हुण्डई आई-20 कार पंजीयन संख्या- BR01ED0854 से कुल 1108 केन बीयर बरामद हुआ है। जबकि एक मोटरसाईकिल से देशी शराब और केन बियर लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया बाइक का पंजीयन सं० BR02BP75492 से 120 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 24 केन बीयर बरामद हुआ। बाइक पर शराब की तस्करी करने वाला व्यक्ति झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है। जिसने पूछताछ में बताया है कि शराब को गया लेकर जा रहा था। कार और बाइक दोनों को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।