डेस्क न्यूज़
गया आरपीएफ़ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो देसी कार्बाइन,जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश एवं रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलयात्रियों को लूटने की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक फरार होने में सफल रहा। द्वय पदाधिकारी ने बताया कि देर रात निरीक्षक प्रभारी गया अजय प्रकाश को गुप्त सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई। सूचना को एसएचओ जीआरपी से शेयर किया करते हुए तत्काल आरपीएफ एवं जीआरपी के एक सयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी में चार अभियुक्त 1. सुमित कुमार उम्र 20 वर्ष पिता श्रवण प्रसाद पता छोटकी नवादा थाना डेल्हा जिला गया एवं 2. छोटु कुमार उर्फ छोला उम्र 18 वर्ष पिता राजेन्द्र चौधरी 3. समीर उर्फ ओमकार उम्र 19 वर्ष पिता बुद्धा मॉझी एवं 4. विकास कुमार उर्फ बुहानी उम्र 19 वर्ष पिता गोपाल माँझी तीनो का पता अन्दर बैरागी थाना डेल्हा जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
मौके से एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। बताया कि पूछताछ के कम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यात्रियों को लूटपाट करने की योजना थी। इन सभी को गया स्टेशन यार्ड लोको वाशिग पीट के पास पकड़ा गया। इसके बाद आरपीएफ़ के उनि राजेन्द्र प्रसाद के लीखित प्रतिवेदन के आधार पर गया रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी के पास से दो देसी कार्बाइन, जिंदा कारतूस, मोबाइल, चाकू आदि बरामद किया गया है।
आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इसके पूर्व अभियुक्त संख्या 01,02,03, एवं एक फरार अभियुक्त को 30.11.2022 को दो अदद लोडेड देशी कट्टा एवं यात्री का चोरित मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया उनि जावेद एकबाल रेसुब पोस्ट गया के द्वारा दिये गये लिखित शिकायत पर जीआरपी गया पर कांड सं0 460/2022 दिनाक 30.11.2022 अन्तर्गत धारा 399,402 भादवि एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। साथ ही फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध रेसुब पोस्ट गया पर वर्ष 2022 में आरपीयूपी एक्ट के तहत कांड सं0 05/22 दिनाक 20.02.22 दर्ज किया गया था।