गया के सिविल लाइंस थाना से अतरी थाना पहुंची एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ आवेदन दिया है। उसने बताया कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 6 वर्षों तक संबंध बनाए रखे। युवती को हाल ही में पता चला कि प्रेमी की शादी फतेहपुर थाना क्षेत्र के भारे गांव में होने जा रही है। युवती ने बुधवार को अतरी थाना में आवेदन दिया था, लेकिन उसे महिला थाना में जाने को कहा गया। युवती ने धमकी दी है कि यदि प्रेमी ने उससे शादी नहीं की, तो वह थाने में ही रहेगी या आत्महत्या कर लेगी।
अतरी थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद के अनुसार, युवती ने बुधवार को आवेदन लेकर थाना पर आई थी लेकिन उसे महिला थाना में जाकर आवेदन देने के लिए बोला गया था। फिर भी नहीं मानी और शुक्रवार को फिर थाना पर आकर न्याय की गुहार लगा रही थी जिसके बाद पुलिस को लड़का के घर भेज गया। पुलिस ने युवक के घर जाकर जांच की है।
युवक की शनिवार को निकलेगी बारात
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी युवती ने बताई की वर्ष 2018 से उसका प्रेम प्रसंग अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ बीघा के रहने वाले एक युवक से चल रहा है। युवक के घर के सभी परिजन इस बात को जानते हैं और परिजनों से मेरी बात भी होती थी। लेकिन इसके बावजूद युवक की शादी कहीं और तय कर दी गई। उन्होंने बताया की शनिवार को यूवक का शादी होना है। युवती ने धमकी दी है कि यदि प्रेमी ने उससे शादी नहीं की, तो वह थाने में ही रहेगी या आत्महत्या कर लेगी। वहीं इस संबंध में निमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि युवती महिला थाना में केस करने गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी।