रिपोर्ट : अजीत कुमार ,बेलागंज
बेलागंज के प्राचीन धार्मिक और पर्यटक स्थल द्वापरकालीन बाबा कोटेश्वर नाथ धाम में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल ने पूजा अर्चना किया। कोटेश्वर नाथ धाम पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल ने सर्व प्रथम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित सहस्र शिवलिंग बाबा कोटेश्वर महादेव के ऊपर जलाभिषेक और पूजा अर्चना किया। पंडित देवेंद्र त्रिपाठी और मंदिर के पुजारी गुड्डू त्रिपाठी ने जस्टिस को वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाया। उसके उपरांत जस्टिस संजय करोल मंदिर के उत्तर दिशा में रहे अदभूत पीपल वृक्ष का अवलोकन किया।
मौके पर उपस्थित मंदिर न्यास कमिटी के उपाध्यक्ष किशोरी मोहन शर्मा ने जस्टिस को मंदिर की प्राचीनता एवं बाबा कोटेश्वर महादेव के महिमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसके बाद जस्टिस संजय करोल ने कहा कि लंबे समय से बाबा कोटेश्वर महादेव के महिमा को सुनते आ रहा था। आज कोटेश्वर महादेव के दर्शन और पूजा अर्चना कर धन्य हो गया। बाबा के दरबार में आकर अकूत शांति की अनुभूति हो रही है। मौके पर स्थानीय मुखिया मनोज शर्मा, विजय शर्मा सहित कई गणमान्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।