देवब्रत मंडल
गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की अंगीभूत इकाई राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के द्वारा 01 फरवरी से 15 फरवरी तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवारा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, बिहार राज्य इकाई के राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बिहार राज्य के सभी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए आगामी गतिविधियों की रूप रेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा आस-पास स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण बनाये रखने की अपील की। अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्ष राज ने स्वच्छता पखवारा के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में उपस्थित कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता पूर्वक कार्य करने कि प्रेरणा मिलती है तथा सभी से कार्यालय को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए हर संभव कार्य करने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाहरणालय के परिसर में स्वछता शपथ दिलायी गयी। जिसमे नेटवर्क अभियंता मनोज कुमार राय, पीयूष रंजन, लेखा सहायक असित राज, शिक्षक शिवेन्द्र कुमार मालवीय, कार्यपलक सहायक सोनू कुमार, सूरज किशोर, राजेश कुमार, शंकर रजक, मो० रिज़वान, परिचारी निरंजन कुमार एवं राजन कुमार उपस्थित रहे।