देवब्रत मंडल
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में 03 जून की शाम हुई हत्या की वारदात में शामिल दो सहोदर भाई समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गया की पुलिस ने गुजरात के सूरत से वहां की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें डेल्हा थानाध्यक्ष एवं टेक्निकल टीम को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया गुजरात के सूरत की इंटेलिजेंस विभाग की मदद से आरोपियों के वहां छिपे रहने की जानकारी प्राप्त होते ही गया पुलिस की टीम सूरत से गिरफ्तार कर गया ले आई है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू और रॉड जहां छिपाया गया था वहां से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी चाऊमीन दुकानदार अनंत कुमार एवं इसके भाई बाबू कुमार उर्फ अभिषेक कुमार पिता स्व. बिकू रविदास डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा का रहनेवाला है। इसके अलावा इस घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि इस कांड के सफल उदभेदन करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है। उन्होंने बताया अनंत के खिलाफ एक दो और मामले पहले से दर्ज है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था।
बताते चलें कि 3 जून की शाम छोटकी नवादा में दो युवकों को चाकू मारकर व रॉड से हमला कर रवि कुमार एवं प्रिंस कुमार को चाऊमीन विक्रेता अनंत कुमार तथा इसके भाई बाबू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसमें रवि कुमार की मौत घटना के दिन ही हो गई थी, जबकि छोटकी नवादा मोहल्ले के रहनेवाले प्रिंस कुमार का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के आईसीयू में कराया जा रहा था। जहां इलाज के क्रम में प्रिंस की मौत हो गई।
इस मामले में मृतक रवि के भाई के बयान पर डेल्हा थाना में कांड दर्ज किया गया था। जिसमें भाई ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई रवि कुमार घटना के दिन अपना बकाया रुपया 50 हजार मांगने छोटकी नवादा में दुकान चला रहे अनंत के पास आया था। इसके बाद यह घटना घटित हुई थी।