पुलिस अपना काम करेगी, अपराधी बक्शे नही जाएंगे: हम
देवब्रत मंडल
गया जिले के टिकारी में एक महादलित परिवार से आने वाले एक व्यक्ति के दोनों हाथ काट दिए जाने की घटना के बाद शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पीड़ित से मिलने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंच गए। पीड़ित व्यक्ति से हालचाल और घटना के बारे में पूछताछ के बाद शीघ्र ही न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।वहीं हम पार्टी के द्वारा द्वारा टेकारी में हुए कांड की जांच के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गई और विस्तृत रूप से घटना की जानकारी ली। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि इस घटना से प्रतीत होता है कि कुछ लोग जानबूझकर इस घटना को जातीय रंग देना चाहते हैं और सामाजिक सौहार्द को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल अस्पताल में संजय मांझी व उनके परिजनों से मिला और उसके बेहतर इलाज के लिए अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात किया। साथ ही पीड़ित को हम पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता की गई। उन्होंने बताया कि चिरौली गांव के रहने वाले संजय मांझी को बगल के ही बाली पांडे, पिंटू पांडे, टिंकू पांडे और अन्य ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे संजय का दोनों हाथ कट गया। उन्होंने कहा कि पूरी तरीके से एक हाथ काट दिया। इस घटना के पीछे भूमि विवाद उभर कर सामने आ रहा है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के कांड को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीब मांझी मुसहर भुइया परिवार को अगर इस तरह का अत्याचार किया जाएगा तो ये नाकाबिले बर्दाश्त है। सभ्य समाज में इस तरह की घटना को माफ नही किया जा सकता। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी से बात की है और कांड में शामिल सभी व्यक्तियों की गिरफ्तार सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा इस तरह के कृत में शामिल सभी लोगों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उनके आश्रित को सरकारी मुआवजा व सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित सहायता की जाएगी पार्टी इसके लिए तत्पर है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षा सेवक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश राम मांझी, पवन कुमार मांझी, पंकज मांझी, पार्टी प्रखड उपाध्यक्ष कंचन मांझी, अरविंद शर्मा, संजय मांझी, सावित्री देवी, निरंजन मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने उचित न्याय की मांग की है।
भवदीय
ई.नंदलाल मांझी
राष्ट्रीय प्रवक्ता हम पार्टी