गया जिले के निमचक बथानी प्रखंड के मई गांव के रहने वाले लखन चौधरी के 30वर्षीय पुत्र अजय चौधरी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है, और पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, सांप के काटने के बाद अजय को तत्काल ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें बथानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। अजय चौधरी अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनके परिवार में पत्नी, तीन छोटे बच्चे—दो बेटियां और एक बेटा—साथ ही विकलांग माता-पिता, भाई-बहन भी हैं। अजय मजदूरी कर पूरे आठ सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करते थे।
इस दर्दनाक घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि भूषण चौधरी द्वारा निमचक बथानी अंचलाधिकारी को दी गई। इसके बाद, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार अब इस अचानक हुए हादसे से स्तब्ध है, और गांव में मातम का माहौल है।