महताब अंसारी, कोंच
गया जिले के एक पत्रकार के साथ जमीन की बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के साथ 21 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर टिकारी थाना में पीड़ित परसावां(कोंच) गांव निवासी पटना से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार नागेंद्र कुमार ‘राही’ द्वारा चाचा-भतीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि टिकारी थाना क्षेत्र के जयनंदन बिगहा निवासी जगरूप यादव एवं उनका भतीजा देवदत्त यादव ने अपनी 13 डिसमिल जमीन बिक्री की बात कही थी। जमीन की बिक्री की कीमत तय की गई। शर्तों के अनुसार एक वर्ष में उन्होंने जगरूप यादव व देवदत्त यादव को कई किश्तों में कुल 21 लाख 50 हजार रुपए भुगतान कर दिया गया। इसी क्रम में जगरूप यादव व देवदत्त यादव उस जमीन की बिक्री करने से इंकार कर गए और दोनों मिलकर जमीन का निबंधन किसी और व्यक्ति से अधिक राशि लेकर कर दिया। एग्रीमेंट का हवाला देते हुए जब नागेंद्र राही ने आपत्ति जताई तो जगरूप यादव व देवदत्त यादव दोनों अपमानजनक भाषा व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जान मारने की धमकी दी। साथ ही जमा राशि लौटाने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से आरोपितों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने यह भी कहा है कि आरोपितों का सम्बंध बदमाशों से है। इसलिए कभी भी उनके साथ अनहोनी हो सकती है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।