देवब्रत मंडल
सोमवार को पुलिस केन्द्र, गया में पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, मगध क्षेत्र गया एवं गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने डायल 112 (ERSS) के 40 नये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी डायल-112 के वाहनों में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रथम चरण में गया जिला में डायल-112 (ERSS) की 20 वाहनें कार्यरत थी, जो शहरी क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रही थी। आज द्वितीय चरण की सभी डायल-112 (ERSS) 40 वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए रवाना किया गया है। माह जनवरी में पूरे राज्य में गया जिला के डायल-112 को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ था। जिसमें गया जिला के डायल-112 के वाहनों के द्वारा औसतन 9 मिनट 23 सेकेंड में आमलोगों को सेवा प्रदान की गयी थी। 25 मोटरसाईकिल वाहनों को भी गया जिला के शहरी क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डायल-112 के माध्यम से आम नागरिक ना केवल पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते है बल्कि अग्निशमन एवं एम्बुलेंस की सेवा भी प्राप्त कर सकते है।