देवब्रत मंडल
गया शहर के रामपुर थाना की पुलिस ने पिछले साल नवंबर में एक शोरूम से चोरी गई दो बाइक के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी सन्नी कुमार पहले ही शोरूम में ही गिरफ्तार हो चुका था। रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 730/23 में फरार चल रहे श्रवण कुमार को पुलिस ने मगध मेडिकल के सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया है। मामला एबी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम से चोरी गई दो बाइक से जुड़ी हुई है। श्रवण कुमार मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के किशनपुरा के रहनेवाले सुरेन्द्र यादव का पुत्र है।
चोरी की घटना की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है
इस शोरूम के मैनेजर जितेंद्र कुमार सिन्हा ने घटना के बाबत दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा है कि 28 नवंबर 2023 को अपने शोरूम में रहे वाहनों की गिनती कर रहे थे। जिसमें दो वाहन जिसमें एक टीवीएस राइडर और अपाची बाइक नहीं था। इसी बीच एक युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर शोरूम में आया। जिसने पहले एक क्षतिग्रस्त बाइक को मरम्मती के लिए दिया था। जब शोरूम के स्टाफ की नजर बाइक से आए युवक के रजिस्ट्रेशन नंबर देखा तो ‘वाहन एप्प’ के सहारे उसकी जांच की तो वह नंबर पल्सर एन-160 मॉडल का निकला। जब उसके चेसिस नंबर का चोरी गए अपाचे बाइक से मिलान किया तो सत्यापन हो गया कि उनके शोरूम से चोरी गए बाइक की ही है। जिसे लेकर सन्नी शोरूम पर आया था। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रामपुर थाना को दी थी। पुलिस शोरूम पर पहुंची और सन्नी कुमार पिता शिवबालक यादव को चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सन्नी भी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रेहुआ का रहनेवाला है।
शोरूम के मैनेजर ने बताया
शोरूम के मैनेजर जितेंद्र कुमार सिन्हा ने magadhlive को बताया कि चोरी गई दूसरी बाइक टीवीएस राइडर भी सन्नी के एक रिश्तेदार के पास बरामद हुआ था। उसने बताया सन्नी अपने रिश्तेदार का बुलेट बाइक को गायब करवा दिया था, जिसके एवज में उसके शोरूम से चोरी गए दूसरी बाइक टीवीएस राइडर को दे दिया था। इस घटना में प्राथमिक अभियुक्त श्रवण कुमार की भी गिरफ्तारी हो गई है।