गया में मतगणना का कार्य शुरू, कुछ घन्टे बाद रुझान आने की उम्मीद, मतगणना को लेकर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था

देवब्रत मंडल

एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत सहित कुल 14 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला

गया के गया कॉलेज के प्रांगण में लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती का कार्य शुरू हो चुका है। मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षाकर्मियों के द्वारा गहन जांच के बाद ही मतगणना एजेंटों को मतगणना केंद्र के प्रवेश करने दिया जा रहा है। गया संसदीय(सुरक्षित) क्षेत्र में मुख्य रूप से एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और INDIA गठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत के बीच मुकाबला है। मतगणना को लेकर विधानसभासभा वार 14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना कक्ष में धीरे धीरे ईवीएमको लाने का काम शुरू हो गया है। शेष प्रक्रिया पूरी होते ही मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। कुछ घन्टे बाद इसके रुझान भी सामने आने लगेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 19 राउंड में यहां मतों की गिनती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन परिणाम की घोषणा दोपहर बाद ही आने की उम्मीद है।मतगणना केंद्र के आसपास के एक सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई है। बता दें कि यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था। करीब 52% से कुछ अधिक वोट डालने का काम हुआ था।

स्मरण करा दें कि गया लोकसभा अन्तर्गत छः विधानसभा क्षेत्र है। जिसमें गया टाउन, बेलागंज, वजीरगंज, बाराचट्टी(सु.), शेरघाटी और बोधगया(सु.) विधानसभा शामिल हैं। एनडीए व राजद प्रत्याशी समेत कुल 14 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में। जिसमें राजद प्रत्याशी सह बोधगया विधायक पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, बहुजन समाज पार्टी से सुषमा कुमारी, द नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया से गिरिधर सपेरा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से धीरेन्द्र प्रसाद, भारतीय लोक चेतना पार्टी से शिव शंकर, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से सुरेंद्र मांझी और निर्दलीय से अमरेश कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार पासवान, आयुष कुमार, देवेन्द्र प्रताप, रंजन कुमार और राजू कुमार चौधरी शामिल हैं।