बुधवार को बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महामंत्री वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जिला राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह एवं गया सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुमार से एक सिष्ट मंडल मिलकर समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें डीलर मार्जिन मनी, आवंटन में विसंगतियां, 2016 से 2018 तक बकाया राशि का भुगतान, 2020 का अप्रैल माह से लेकर जून माह तक कोरोना काल में पौस मशीन पर अधिक आवंटन चढ़ाया गया उसका हटाने की मांग किया गया, सितंबर 2020 का नो डिस्पैच रहने के बावजूद विक्रेताओं के मशीन पर आवंटन चढ़ा दिया गया था उसे हटाने की मांग जिस पर विभागीय सचिव के निर्देशन के आलोक में हटाने की मांग की गई। समीक्षात्मक बैठक में उपरोक्त दोनों पदाधिकारी तत्काल अपने-अपने कार्यालय के कर्मचारियों को आदेश दिया और संगठन के लोगों को सहयोग करने का तथा तत्काल समस्याओं को समाधान करने की भी बात की गई इस शिष्टमंडल में गया जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, जिला सचिव डॉ विजय कुमार यादव सह प्रखंड अध्यक्ष बोधगया, वजीरगंज प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष शिवनाथ सिंह चंद्रवंशी, कोच प्रखंड के अध्यक्ष सर्वेश यादव, टेकारी प्रखंड के सचिव मिथिलेश आदि मौजूद रहे।