अजीत कुमार ,बेलागंज
प्रखंड के रौना बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर सह श्रृंगार दुकान में बुधवार की देर रात आग लगने से गल्ले में रखें 40हजार नगदी और लगभग 12लाख रुपए मूल्य के मूल्यवान सामान जलकर राख हो गया।आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी और जेनरल स्टोर संचालक जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया।रात को लगभग तीन बजे दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने सूचित किया कि आपके जेनरल स्टोर से धुआं निकल रहा है।जब हमलोग वहां पहुंचे तो दुकान का ताला खोल कर देखा सारा सामान जलकर भस्म हो गया है। दुकान मालिक ने बताया कि जेनरल स्टोर सह श्रृंगार दुकान के गल्ले में रखें 40हजार नगदी और श्रृंगार,साज-सज्जा के सामानों,नये-नये कपड़े,पूजा पाठ की सामग्री, बर्तन सहित तमाम मूल्यवान सामान जल गए। आग लगने से लगभग बारह लाख रुपए का नुक़सान का अनुमान है।