देवब्रत मंडल
गया शहर के गेवालबीघा मोहल्ले में उस वक्त सभी के चेहरे फक्क पड़ गए जब यहां के एक अपार्टमेंट से कूदकर एक हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी ऋचा सेठ ने कूदकर खुदकुशी कर ली। अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य सभी के अलावा ऋचा सेठ की मौत एक अनसुलझी पहेली बन गई है कि आखिर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर ऋचा सेठ ने अपनी जान क्यों दी? अपार्टमेंट के चौथे मंजिल से सिर के बल गिरने के कारण अधिक रक्तस्राव की वजह से मौत अपार्टमेंट के नीचे हो गई। इधर रामपुर पुलिस इंस्पेक्टर का बयान एक मीडिया हाउस में आया है कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका से किसी परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, परंतु पुलिस अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। अबतक कुछ लोगों से पूछताछ की गई है।
घटना शनिवार की सुबह 10 बजे के बाद की है। आसपास हो रही चर्चाओं के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस वक्त ऋचा सेठ के पति राजन सेठ वॉशरूम में थे। मृतका का चार वर्षीय एक पुत्र है। घटना रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा मोड़ के पास एक अपार्टमेंट की है। पति किसी भी तरह की कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहा है। सवाल किए जाने पर क्रोधित हो उठते है। घटना के बाद मौके पर मृतका के ससुराल वाले नहीं पहुंचे थे लेकिन मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे थे। जो मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। राजन सेठ के ससुराल वाले फ्लैट के अंदर न जाकर सीढ़ियों पर ही बैठे थे। गौरतलब है कि जिस अपार्टमेंट में राजन रहते हैं वह सात मंजिला है। चौथी मंजिल के 403 नम्बर प्लैट में राजन सेठ अपनी पत्नी ऋचा सेठ के साथ रहते थे। किचन में खून के धब्बे भी गिरे पड़े मिले हैं। यह भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। लोग यह भी चर्चा करते सुने गए है कि राजन सेठ का हार्डवेयर का अच्छा कारोबार है। जिसका अपना पैतृक घर रेलवे सिनेमा हॉल(अब नहीं) के पास है। लोगों का कहना है कि राजन थोड़ा गर्म मिजाज का है। जो पिता से झगड़ा कर अपना सिर कुछ वर्ष पहले मुंडवा लिया था। अपार्टमेंट के लोग ये भी चर्चा कर रहे थे कि ऋचा शुक्रवार को अपने बच्चे के साथ कैम्पस में ही खुशनुमा माहौल में मस्ती कर रही थी। उस वक्त सामान्य सी थी। लोगों ने बताया कि घटना से कुछ घन्टे पहले सुबह में राजन सेठ को भी अपने बच्चे के साथ खेलते हुए देखा गया था।