देवब्रत मंडल
शुक्रवार को magadhlive की एक खबर ” वार्ड जमादार के कारण वार्ड पार्षद..” का असर हुआ और नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा नगर निगम द्वारा वार्ड 36 में चल रहे नाली की सफाई एवं कुजापी नाला का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी सफाई, सभी सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं जोनल सफाई प्रभारी मौजूद थे। नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड संख्या 36 के कालीबाड़ी गोदवारी रोड नाली की सफाई के निरीक्षण के क्रम में वार्ड जमादार को निर्देश दिया गया की वार्ड संख्या 36 की नाली की सफाई धीमी है अतः तीन दिनों में दो शिफ्ट में काम लगाते हुए काम खत्म करें। निरीक्षण के समय वार्ड संख्या 36 के पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कुजापी नाला की सफाई के निरीक्षण के क्रम में वहां पर उपस्थित संवेदक को निर्देश दिया गया की वर्क ऑर्डर में नाला सफाई हेतु जितनी लंबाई दिया गया है, उसका पूरा अनुपालन करें एवं नाला के बॉटम तक का सिल्ट निकलवाएं। नाला पर किए गए अतिक्रमण की जांच हटाने हेतु नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया। सभी को सिल्ट का उठाव नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया। गर्मी को देखते हुए दो शिफ्ट में कराने हेतु कहा गया। सुबह सबेरे सफाई प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक को जरूरत के अनुसार मशीन से सफाई कराने का निर्देश दिया गया।