देवब्रत मंडल
मॉनसून दस्तक दे चुका है। बारिश की संभावना जताई जा रही है लेकिन तापमान में गिरावट आई है। बारिश शुरू होगी तो स्वाभाविक है कि जल जमाव की संभावना बलवती हो जाएगी। गया नगर निगम के वार्ड नं 4 में बड़े नाले के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई है। राकेश कुमार उर्फ फंटूश नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके आधार पर कार्य को निगम प्रशासन ने फिलहाल रोक दिया है। सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है। वार्ड पार्षद और उनके पति सहित कुछ लोगों के विरुद्ध काफी कुछ लिखा और कहा जा रहा है। इस बीच पार्षद अनुपमा कुमारी और इनके पति ने प्रशासन से जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो 3 जून को धरना प्रदर्शन करेंगे।
दो बार जांच हुई पर परिणाम नहीं
जब दोनों तरफ से प्रशासन को आवेदन दिया गया तो कार्यस्थल पर दो बार जांच हुई लेकिन परिणाम अबतक शून्य है और कार्य रूका हुआ है। पहली बार जांच में आए संबंधित पदाधिकारी कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। दूसरी बार नगर अंचल चंदौती की अमीन जुली कुमारी के द्वारा स्थल की जांच की गई लेकिन जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप खबर लिखे जाने तक नहीं दिया जा सका है।
अब मामला सीएस और आरएस में फंस गया
विभागीय जांच में शामिल एक पदाधिकारी ने बताया कि नक्शा को लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में अब क्रेडेंशियल सर्वे और रीविजनल सर्वे के नक्शे को आधार मानकर मापी कराई जाएगी। इसके लिए गुलजारबाग(पटना) से नक्शा मंगवाया जा रहा है। जिसके आधार पर मापी की जाएगी तथा जो तथ्य सामने आएगा तो उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सवाल अब जनता की परेशानी का है
वर्षों तक नाले का निर्माण नहीं कराया जा सका। अब जब इस नाले के निर्माण की योजना पारित हो गई और जब निर्माण कार्य करीब करीब पूरा होने पर आया तो आवेदक राकेश कुमार उर्फ फंटूश ने दावा किया है कि उनकी जमीन से होकर नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आवेदन पत्र प्राप्त होते ही मामला अब आरएस और सीएस पर आकर फंस गया है लेकिन जिस गति से इसकी जांच चल रही है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही सबकुछ साफ हो जाएगा और बरसात के मौसम शुरू होने से पहले इस नाले का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। लेकिन जनता की परेशानी हो सकती है।
वार्ड पार्षद 03 को धरना देने की कर चुकी हैं घोषणा
वार्ड नं 04 की पार्षद अनुपमा कुमार और इनके पति सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल कहते हैं कि सोशल मीडिया पर पार्षद और उनके खिलाफ काफी कुछ प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है। जिससे वे विचलित नहीं हैं। लोग राजनीति करते रहें। हमें तो जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए वार्ड की जनता ने चुना है। जांच करना और नाला का निर्माण कराना सरकार और प्रशासन का काम है। पार्षद तो जनहित के कार्यों में रुचि रखती हैं, राजनीति में नहीं। उन्होंने बताया वे अपनी घोषणा पर कायम हैं।