देवब्रत मंडल
शुक्रवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रथम वर्षगाांठ पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्धा, महाराष्ट्र से लाभार्थियों को सम्बोधित किया। जिसका लाइव स्ट्रीमिंग श्रम संसाधन विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गया में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, सहकारिता, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार डाॅ प्रेम कुमार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गया के आई.एम.सी.अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह (उर्फ स्वामी), सहायक निदेशक संजीव कुमार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गया के प्राचार्य संतोष कुमार, भारत सरकार के प्रतिनिधि बिनय कुमार सिहं, उप निदेशक श्रम संसाधन विभाग रविन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
डाॅ. प्रेम कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना आज एक वर्ष पूरे कर लिए। बिहार में भी इस योजना से लाखों लोगो को लाभ मिल रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री द्वारा पीएम विश्वकार्मा के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष रंजन, नेटवर्क अभियंता, एन.आई.सी. गया एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गया के जयमंगल राम, मो. नौशाद, चन्द्रशेखर आजाद, अनिरूद्ध कुमार सिंह, गणेश कुमार, बिकास कुमार, मुकेश कुमार का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उद्धोषणा शिवेन्द्र कुमार मालवीय ने किया।