देवब्रत मंडल
यात्रियों की सुरक्षा के साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा में तैनात गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के पदाधिकारी और जवान यात्रियों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर दिखते हैं। गया से नई दिल्ली के सीधी ट्रेन एकमात्र गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस है जो नित्य दिन चला करती है। विशेष रूप से सामान्य दर्जे के कोच में यात्रियों की अधिक भीड़ हर दिन देखने को मिलते हैं। ऐसे में यात्रियों की मदद करते आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान यात्रियों को कोच में बैठाने के लिए एक व्यवस्था बनाई है। जिससे किसी यात्री को तकलीफ नहीं हो। गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि बुधवार को गाड़ी संख्या 12397अप महाबोधी एक्स मे गया स्टेशन पीएफ नंबर 3 पर भीड़ नियंत्रण कर यात्रियों को जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षित कोच मे बैठाया गया। आरपीएफ के अधिकारी गण और जवानों के द्वारा गया प्लेटफ्राम no 3 पर भीड़ नियंत्रण कर जागरूकता अभियान गाड़ी संख्या 12397अप महाबोधी एक्स के सामान्य कोच मे महिला, पुरुष बच्चे सभी यात्रीयो को लाइन /कतारबद्ध कर सुरक्षित कोच में चढ़ाया गया। उन्होंने बताया इस दौरान लाउडवेहलर के द्वारा प्लेटफार्म पर यात्रियों को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जहरखुरानो से सावधान रहने, गेट पर बैठकर यात्रा न करने ,अनावश्यक चेन पुलिंग ना करने, साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन 139 का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यात्रियों से अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए भी जागरूक किया गया।