देवब्रत मंडल
गया संसदीय सीट के लिए हम सेकुलर के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी चुन लिए गए। राजद के कुमार सर्वजीत चुनाव हार गए। इन दोनों के बीच हार जीत का फैसला करते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने श्री मांझी को गया के नए संसद सदस्य का सर्टिफिकेट इन्हें हस्तगत करा दिया। इस चुनाव में कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। लेकिन तीसरे नंबर पर कौन रहा ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। गया के मतदाताओं ने 19 अप्रैल को मतदान किया था। इसके बाद से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनकी यह प्रतीक्षा मंगलवार 04 जून को मतों की गिनती के बाद समाप्त हो गया। ईवीएम में कुल 14 प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह के साथ मतदाताओं को चुनने के साथ साथ एक और विकल्प चुनाव आयोग ने दे रखा था। इन 14 प्रत्याशियों में एक उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी से थीं। जिन्हें 12 हजार 376 वोट मिले और शेष उम्मीदवार 5 अंक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बसपा के उम्मीदवार 12376 वोट लाकर भी तीसरे स्थान पर अपना स्थान नहीं बना सकी। तो फिर सवाल उठता है कि आखिर तीसरे स्थान पर कौन रहा। चुनाव आयोग के वेबसाइट पर देखा गया तो पता चला कि तीसरे स्थान पर यहां NOTA(None of these any) यानी सभी उम्मीदवारों में से कोई भी आपको पसंद नहीं आता है तो ‘नोटा’ पर बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। यानी आप बता सकते हैं कि इन उम्मीदवारों में से कोई एक भी उम्मीदवार आपको पसंद नहीं है। आप जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि 17 हजार 288 मतदाताओं ने इन 14 उम्मीदवारों में किसी को पसंद नहीं किया और ‘नोटा’ पर बटन दबाकर अपनी या तो नाराजगी जाहिर की या फिर कोई और बात रही। बहरहाल, इवीएम के आंकड़े बताते हैं कि 17,288 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर इसे तीसरे नंबर का ‘उम्मीदवार’ होने का सर्टिफिकेट दे दिया।